Skip to main content

Posts

Showing posts from July 5, 2020

स्पेनर क्या होता है ? स्पेनर के प्रकार -

स्पेनर क्या होता है ? स्पेनर के प्रकार - जब अस्थाई रूप से फिट किये जाने वाले पुर्जे या पार्ट्स को अधिकतर नट और बोल्ट के द्वारा जोडे जाते हैं। जिनको कसने व ढीला करने के लिए जिस टूल का प्रयोग मे लाया जाता है। उसे स्पेनर (Spanner) कहते हैं। मेटेरियल (Material) - यह कास्ट आयरन, कास्ट स्टील, मीडियम कार्बन स्टील, निकल क्रोम स्टील, क्रोम वेनेडियम स्टील व वैनेडियम एलॉय स्टील से बनाये जाते है। स्पेनर्स को उसके आकार और कार्य के साइज के अनुसार बनाया जाता है। स्पेनर्स का साइज इसके ऊपर लिखा रहता हैं। इसका साइज नट या बोल्ट के हैड के साइज के अनुसार  रहता है। जैसे - सिंगल एण्डिड स्पेनर 20 मि.मी. का है तो यह स्पेनर नट या बोल्ट के 20 मि.मी. के हैड पर ही प्रयोग में लाया जा सकता है।   स्पेनर के प्रकार(Types of spanners) 1. सिंगल ऐण्डिड स्पेनर (Single Ended Spanner)-  इस प्रकार के स्पेनर का एक ही मुंह होता है जो कि एक निश्चित साइज में बना होता है। इस स्पेनर का प्रयोग केवल एक साइज के नट व बोल्ट को ढीला करने व कसने के लिए किया जाता है। 2. डबल ऐण्डिड स्पेनर (Double Ended Spanner)...

वर्नियर कैलीपर क्या है ?

वर्नियर कैलीपर एक प्रकार का सूक्ष्ममापी यंत्र है जिसकी सहायता से किसी जॉब की .001'' या .02 mm सूक्ष्मता में माप ली जा सकती है। इसका प्रयोग किसी जॉब की बाहरी अंदरूनी और गहराई कि मापो को मापने के लिए किया जाता है। सिद्धांत (Principal) - यह दो स्केल के अंतर के आधार पर बनाया जाता है। इसमें एक मेंन स्केल और दूसरा वर्नियर स्केल होता है। इन दोनों स्केल के अल्पतमांक के अंतर के आधार पर काम करता है। मेटेरियल (Marterial) - वर्नियर कैलीपर प्राय: निकल क्रोमियम स्टील के बनाए जाते हैं। साइज (साइज) - मैट्रिक पद्धति में 150 mm से 300 mm तक के साइज पाए जाते हैं और इंग्लिश पद्धति में 6 inch और 24 inch तक साइज के मार्केट में मिल जाते हैं। बनावट (Construction) - वर्नियर कैलिपर के बनावट में निम्न पार्ट्स होते हैं। 1. मेन स्केल 2. फिक्स जा 3. मूवेबल जा 4. वर्नियर कैलीपर्स 5. फाइन एड जस्टिंग यूनिट 6. लॉकिंग स्क्रू 7. फाइन एड जस्तिंग स्क्रू 8. इनर मेजरिंग जॉ 9. डेप्थ गेज अल्पतमांक (Least Count) - वर्नियर कैलीपर के द्वारा जो न्यूनतम से न्यूनतम माप ली जा सकती है उसे अल्पत...

पंच क्या है ?

पंच क्या है ? पंच के उपयोग ।। जब कोई जॉब बनाया जाता है या जॉब पर काम किया जाता है। तो जॉब बनाने के लिए पहले उस पर मार्किंग मीडिया लगाया जाता है। और दिए गए ड्राइंग के अनुसार मार्किंग किया जाता है। कार्य करते समय जॉब को कई बार पकड़ना पड़ता है। जिससे के कारण मार्किंग मीडिया छूट जाता है या मिट जाता है। इसलिए किए गए मार्किंग को स्थाई करने की आवश्यकता होती है। इसके लिए जिस टूल का प्रयोग किया जाता है उसे पंच कहते हैं। पंच के द्वारा मार्किंग किए गए ड्राइंग के ऊपर डॉट लगा दिए जाते हैं जिससे कि मार्किंग जॉब बनाने के अंतिम समय तक आसानी से दिखाई देता है। पंच की बॉडी अष्टभुजा आकार की होती है या उसको बोलनाकार बनाकर नर्लिंग कर दिया जाता है इसे पकड़ने में आसानी होती है। बनावट (Structure) - हैड, बॉडी वा प्वाइंट होता है। मेटेरियल (Material) - पंच अधिकतर हाई कार्बन जाते हैं और इनके प्वाइंट को हार्ड वा टेंपर कर दिया जाता है। साइज (Size) - पंच का साइज उसकी पूरी लंबाई और इसके व्यास (Diameter) से लिया जाता है। जैसे - -125×10.25 mm पंच के प्रकार (Tupes of Punch) 1. डॉट पंच ( Dot P...