Skip to main content

Posts

Showing posts from September 20, 2020
  फाइल-रेती ( File) फाइल एक प्रकार की कटिंग टूल है जिसका प्रयोग जॉब से अनावश्यक धातु  (Surplus Metal) को हटाने के लिये किया जाता हैं। इसके द्वारा बहुत कम धातु काटी जा सकती है और धातु छोटे-छोटे कणों के रूप में कटती है। फाइल का प्रयोग करने के लिये इसे प्रायः जॉब की सरफेस पर आगे-पीछे चला कर रगड़ना पड़ता है। जिस क्रिया के द्वारा फाइल से धातु को रगड़ा जाता है उसे फाइलिंग ( Filing) कहते हैं। फाइलिंग प्रायः फ्लैट एवं गोलाई की सरफेस , स्लॉट , विभिन्न आकार के सुरखों और  एंगुलर सरफेस पर की जाती है। फाइलिंग के लिये एलाउंस भी कम रखा जाता है प्राय:  0.025 मि.मी. से 0.5 मि.मी. तक फाइलिंग एलाउंस रखा जाता है। फाइलिंग कार्यक्रिया के द्वारा कार्य को 0.05 मि.मी. से 0.2 मि.मी. तक परिशुद्धता में बनाया जा सकता है। कुछ विशेष परिस्थितियों में फाइलिंग करके कार्य को कभी-कभी 0.02 मि.मी. या 0.01 मि.मी. की परिशुद्धता में भी बनाया जाता है। मेटीरियल ( Material)- फाइल प्रायः हाई कार्बन स्टील , कास्ट स्टील या अच्छे ग्रेड की टूल स्टील से बनाई जाती है। इसकी पूरी बॉडी को हार्ड व टेम्पर कर दिया ...