Skip to main content

Posts

Showing posts from July 12, 2020

प्लायर्स (Pliers) क्या होता है ? कितने प्रकार के होते है ?

प्लायर्स(Pliers) क्या होता है ? कितने प्रकार के होते है ? प्लायर्स एक प्रकार का हैंड टूल्स है। जिसका प्रयोग वर्कशॉप में कार्य करते समय छोटे-छोटे पार्ट्स को पकड़ने के लिए किया जाता है। प्लायर्स अधिकतर कास्ट स्टील का बनाया जाता है। प्लायर्स के मुख्य पार्ट्स - हैंडल, रिवेट, जॉस होता है। प्लायर्स के प्रकार (Types of Pliers) 1. साइड कटिंग प्लायर्स (Side Cutting Pliers) - इसको फ्लैट नोज़ प्लायर भी कहते हैं। इसके दोेनो जॉ के बीच में कटिंग ऐज बने होते हैं। जिससे तार को कटा जा सकता है। इस प्लायर्स का प्रयोग अधिकतर वर्कशॉप के सभी विभागों में किया जाता है। बिजली विभाग में इस प्लायर्स को प्रयोग में लाया जाता है। 2. लांग नोज़ प्लायर्स (Long Nose Pliers) - इस प्रकार के प्लायर्स के जॉ लंबे और आगे से नुकीले होते हैं। इसका प्रयोग प्रायः तंग स्थानों पर किसी पार्ट्स को पकड़ने के लिये किया जाता है। इसका अधिकतर प्रयोग बिजली मैकेनिक और छोटे-छोटे मैकेनिकल कार्य के किया जाता हैं। इसके जॉ में भी कटिंग ऐज बने होते हैं। जिससे तार को काटा जा सकता है। 3. स्लिप ज्वाइंट प्लायर्स (Slip Joint...