इस प्रकार के क्लेम्प को टूल मेक्स क्लेम्प (Tool Maker's Clamp) भी कहते हैं। इसके बनावट में दो जॉ होते हैं जिनके साथ दो स्क्रू लगे रहते हैं। आगे वाला स्क्रू जॉब को टाइट करता है और पीछे वाला तनाव देता है। ये अधिकतर माइल्ड स्टील या हाई कार्बन स्टील से बनाये जाते हैं।
साइज (Size)- पैरेलल क्लेम्प के जॉ के बीच में अधिक से अधिक जितने साइज का जॉब बांध सकते उसके अनुसार साइज लिया जाता है।
प्रयोग- पैरेलल क्लेम्प का प्रयोग अधिकतर उन पार्ट्स को पकड़ने के लिए किया जाता है जो समानान्तर हुए हों। अधिकतर प्रयोग मार्किंग, ड्रिलिंग, मशीनिंग, सोल्डरिंग, ब्रेजिंग इत्यादि कार्य करते समय दो से अधिक पार्ट्स को क्लेम्प करने के लिए किया जाता है।
