पेंचकस क्या है ? एवं पेंचकस के उपयोग।
जब हम वर्कशाप में कार्य करते है उस समय कई प्रकार के जॉब बनाने पड़ते हैं। कई कार्य ऐसे होते हैं जिनको अलग अलग साधनों के द्वारा आपस में जोड़ा जाता है। जैसे- कभी किसी पेंच को खोलने व कसने की आवश्यकता पड़ती है तो कभी किसी नट व बोल्ट को कसना व ढीला करना पड़ता है। इस प्रकार जिस औजार की सहायता से पेंच को कसा या ढीला किया जाता है। उसे पेंचकस (Screw Driver) कहते है।
पेंचकस का साइज शैंक की लंबाई और टिप की चौड़ाई से लिया जाता है।
कार्य के अनुसार छोटे पेंचकस कई साइज के मिलते है। 45 मि.मी. लंबे व 3 मि.मी. व्यास में तथा बड़े पेंचकस से 300 मि.मी. लंबे व 10 मि.मी. व्यास में पाए जाते हैं।
मेटीरियल (Material)- पेंचकस की शैंक कार्बन स्टील या एलॉय स्टील की बनी होती है। और उसके ब्लेड को हार्ड व टेम्पर कर दिया जाता है। ऑफसेट पेंचकस को छोड़कर प्रायः सभी पेंचकसों के हैंडल कड़ी लकड़ी या प्लास्टिक के बनाये जाते हैं।
पेंचकस के भाग
1. हैंडल (Handle)
2. शैंक (Shank)
3. ब्लेड (Blade)
पेंचकस के प्रकार (Types of Screw Driver)
स्टैण्डर्ड स्क्रू ड्राइवर (Standard screw Driver)- इस प्रकार का पेंचकस गोल आकार की छड (Rod) को आगे से चपटा करके बनाया जाता है। और इसके दूसरे सिरे पर आवश्यकता के अनुसार हैंडल फिट किया जाता है। इसका प्रयोग अधिकतर साधारण कार्य के लिये किया जाता है जैसे हल्के व छोटे साइज के स्क्रू को खोलना या कसना इत्यादि।
हैवी ड्यूटी ड्राइवर (Heavy duty Screw Driver)- इस प्रकार के स्क्रू ड्राइवर की शैंक प्रायः चकोर आकार की होती है और उसको आगे से चपटा कर दिया जाता है। यह स्क्रू ड्राइवर दूसरे प्रकार के स्क्रू ड्राइवर की अपेक्षा बड़े साइज का होता है। इसका अधिकतर प्रयोग बड़े कार्यों के लिये किया जाता है।
फिलिप्स स्क्रू ड्राइवर (Philips Screw Driver)- इस प्रकार के स्क्रू ड्राइवर के ब्लैड पर चार फलूट कटे होते है जो कि फिलिप हैड वाले स्क्रू में साइज के अनुसार फिट हो जाते हैं। इसलिए इस स्क्रू ड्राइवर का प्रयोग प्रायः फिलिप हैंड वाले स्क्रू को खोलने व कसने के लिये किया जाता है।
ऑफसेट स्क्रू ड्राइवर (Offset Screw Driver)- इस प्रकार के स्क्रू ड्राइवर के दोनों सिरों को एक दूसरे के विपरीत 90° के कोण में मोड़ कर चपटा बना दिया जाता है। इस स्क्रू ड्राइवर का प्रयोग वहां पा किया जाता है जहां पर दूसरे प्रकार के स्क्रू ड्राइवर को प्रयोग में लाने के लिये जगह न हो और स्क्रू फिट करने की जगह कम हो।
रैचेट स्क्रू ड्राइवर (Ratchet Screw Driver)- इस प्रकार के स्क्रू ड्राइवर में एक रैचेट मूवमेंट करता है। इसमें एक बटन होता है जिसे शिफ्ट कहते हैं । इस शिफ्टर के द्वारा स्क्रू घुमा सकते है और शिफ्टर की नीचे दबाने से ब्लेड केवल दायीं ओर घूम सकता है। इसका प्रयोग प्रायः वहां पर किया जाता है जहां पर कार्य अधिक तेजी से करना हो क्योंकि इसके हैंडल को नीचे दबाने से ब्लेड तेजी से घूमने लगता है।





